Pakistan Gas Shortage News: एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में गैस की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
)
Pakistan Gas Shortage News: पहले से ही पाकिस्तान महंगाई का मार झेल रहा है. अब पाक महीने में भी गैस की कमी का सामना कर रहा है, जिससे लोगों को सेहरी और इफ्तार के दौरान संघर्ष करना पड़ रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ इलाकों में बिना सेहरी के बिना रोज़ा रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. यानी लोग सेहरी भी नहीं कर पा रहे हैं.
गैस कंपनियों ने किया ये वादा
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में गैस की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. गैस कंपनियों ने दावा किया था कि वे गैस आपूर्ति की योजना बना रही हैं, जिससे हर शहर में पर्याप्त मात्रा में गैस भेजी जाएगी, लेकिन इसके बावजूद लोगों को गैस की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गैस वितरण कंपनियों ने शहरवासियों को सहरी और इफ्तार के समय निर्बाध गैस आपूर्ति देने का वादा किया है.
किन इलाकों में गैस की है किल्लत
कराची और रावलपिंडी के समेत कई शहरों में गैस की किल्लत है. वहीं, कराची के रिफाह आम सोसाइटी, मालिर, नजीमाबाद, गुलबहार और रणछोर लाइन इलाकों में लोग गैस की कमी से बुरी तरह प्रभावित हुए. इसी तरह, रावलपिंडी के सिक्स्थ रोड, सैटेलाइट टाउन, ढोके कश्मीरियन, ढोके प्राचा, सर्विस रोड, ढोके काला खान, खुर्रम कॉलोनी और सादिकाबाद इलाकों में भी निवासियों को गैस की कमी का सामना करना पड़ा.
2 मार्च से लोग रख रहे हैं रोजा
रमजान के पहले ही दिन पाकिस्तान के कई शहरों में गैस संकट ने पूरे पवित्र महीने में आपूर्ति की विश्वसनीयता को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं, क्योंकि सुई नॉर्दर्न गैस कंपनी और सुई सदर्न गैस कंपनी निर्बाध गैस आपूर्ति प्रदान करने के अपने वादों को पूरा करने में असमर्थ रही हैं. इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान का शुरुआत हो गया है. लोग 2 मार्च से रोजा रख रहे हैं.
पाकिस्तान में गैस की भारी किल्लत
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) ने रमजान के दौरान गैस लोड-शेडिंग शेड्यूल की घोषणा की. शेड्यूल के अनुसार, रमजान के दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक गैस की आपूर्ति निलंबित रहेगी कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के गैस भंडार में हर साल 8 से 10 फीसद की कमी आ रही है. सुई सदर्न गैस कंपनी (SSGC) ने एक चौंकाने वाली घोषणा में कहा कि 2027 तक पाकिस्तान के गैस भंडार में आधे से भी कम की कमी आने की संभावना है.