Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2954566
Zee SalaamPhotosदुबई के प्रिंसेज महरा की लग्जरी लाइफ बनी चर्चा, तलाक-परफ्यूम बिजनेस और अब हॉलीवुड कनेक्श!
photoDetails0hindi

दुबई के प्रिंसेज महरा की लग्जरी लाइफ बनी चर्चा, तलाक-परफ्यूम बिजनेस और अब हॉलीवुड कनेक्श!

Dubai Princess Sheikha Mahra: यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी और दुबई की राजकुमारी शेख महरा अक्सर चर्चा में रहती है. अपनी लग्जरी लाइफ, बिजनेस और निजी जिंदगी को लेकर भी वह सुर्खियों में रहती है. 2024 में तलाक के बाद उन्होंने 'Divorce' नाम से परफ्यूम लॉन्च किया और अब रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है.

 

1/13

दुबई की तरक्की और चकाचौंध जिंदगी के बीच यहां के शाही परिवार की लग्जरी लाइफ, उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ चर्चा में रहती है. दुबई की राजकुमारी शेख महरा भी ऐसी ही एक मशहूर शख्सियत हैं, जिन्होंने हालिया कुछ समय तक चर्चाओं में रहीं. शेख महरा अक्सर फैंस और अवाम के साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल, नए प्रोजेक्ट्स और निजी जीवन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

 

2/13

मिडिल ईस्ट के रेगिस्तानों में बसा देश यूएई ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूरोप और दूसरे विकसित देशों में बसने का ख्वाब पालने वाले अब यूएई में दुबई का रूख कर रहे हैं. यूएई की सातों एमिरट्स के शाही खानदानों की जिंदगी भी सुर्खियों में रहती है. रॉयल परिवारों के बारे में जानने के लिए दुनियाभर के लोग उत्सुक रहते हैं.

3/13

वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि वह 50 दिग्गज हस्तियों को फॉलो करती हैं. शेख महरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का जन्म 26 फरवरी 1994 को हुआ था. वह न सिर्फ यूएई में बल्कि दुनिया भर में जानी-पहचानी और पसंद की जाने वाली शख्सियत में से एक हैं.

4/13

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की 26 संतानों में से एक हैं. शेख महरा की मां जोई ग्रिगोराकोस ग्रीक मूल की हैं. बताया जा रहा है कि जब शेख महरा का जन्म हुआ तो उन्हें 'क्रिस्टीना' नाम दिया गया था, हालांकि बाद में उन्होंने अरबी नाम अपनाया.

5/13

शेख महरा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दुबई के एक प्राइवेट स्कूल से की और इसके बाद वह लंदन चली गईं, जहां से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डिग्री हासिल की. 

 

6/13

रॉयल परिवार से रिश्ता होने के बावजूद शेख महरा ने अपनी अलग पहचान बनाई है. वह एक सोशलवर्कर, बिजनेवुमेन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करती हैं, स्थानीय अमीराती डिजाइनर्स को बढ़ावा देती हैं और सोशल वेलफेयर प्रोजेक्ट में काफी एक्टिव रहती हैं. 'स्पेशल चिल्ड्रन' के विकास और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में भी शेख महरा ने महत्वपूर्ण काम किए हैं. 

7/13

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख महरा की कुल संपत्ति लगभग 300 मिलियन से 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2,600 करोड़ रुपये से 13,000 करोड़ रुपये) के बीच बताई जाती है. यह संपत्ति उनके शाही परिवार की विरासत और उनके खुद के बिजनेस प्रोजेक्ट्स से आता है. उनकी सबसे चर्चित उपलब्धियों में से एक है उनका लग्जरी परफ्यूम ब्रांड Mahra M1, जिसे उन्होंने सितंबर 2024 में लॉन्च किया था. इस ब्रांड का पहला परफ्यूम 'Divorce' नाम से आया था, जो उनके उस साल के निजी जिंदगी से प्रेरित था.

8/13

दरअसल, शेख महरा ने अपने पति को साल 2024 में तलाक दे दिया था. इसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पर करके तहलका मचा दिया था. शेख महरा ने इस मैसेज में लिखा, "डियर हसबैंड, जब आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, मैं यह ऐलान करती हूं कि मैं आपको तलाक देती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं. अपना ख्याल रखना. आपकी एक्स वाइफ."

 

9/13

महज बिजनेस में ही शेख महरा अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. उनके पास रोल्स-रॉयस, लैम्बोर्गिनी और फरारी जैसी लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मासिक आमदनी करीब 5 मिलियन डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) बताई जाती है. हालांकि, यह आंकड़े ऑफिशियल नहीं है.

 

10/13

इस पोस्ट के कुछ समय बाद ही शेख महरा ने 'Divorce' नाम से अपना परफ्यूम लॉन्च किया, जिसकी कीमत 272 डॉलर (करीब 23,000 रुपये) प्रति बोतल रखी गई थी. यह परफ्यूम औरतों की आत्मनिर्भरता और साहस का प्रतीक बन गया. जो परफ्यूम एक व्यक्तिगत संदेश के रूप में शुरू हुआ था, वही अब एक कामयाब बिजनेस बन गया है. आज Mahra M1 ब्रांड कॉस्मेटिक्स जैसे पाउडर और बॉडी स्प्रे जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स का भी उत्पादन करती है. 

11/13

शेख महरा को जानवरों, खासकर घोड़ों से बहुत लगाव है. साथ ही वह एक फैशन आइकन मानी जाती हैं और अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए काफी फेमस हैं. तलाक के लगभग एक साल बाद शेख महरा ने मशहूर रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली. इस जोड़ी ने अगस्त 2025 में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सगाई का ऐलान किया. जिसमें शेख महरा ने एक खूबसूरत 11-कैरेट डायमंड रिंग पहनी थी. जिसकी कीमत करीब 1.1 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.

12/13

रिपोर्ट्स के अनुसार, मोरक्को-अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना और दुबई की राजकुमारी ने जून 2025 में पेरिस फैशन वीक के दौरान अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया था. उस इवेंट में फ्रेंच मोंटाना ने रैंप वॉक भी किया था. महरा की एंगेजमेंट रिंग एरिक द ज्वेलर के जरिये डिजाइन की गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि भी की थी. यह महंगी रिंग सिल्वर बैंड पर बनी है, जिसमें बीच में एमराल्ड कट डायमंड और दोनों तरफ छोटे हीरे जड़े हैं.

13/13

फ्रेंच मोंटाना और शेख महरा दोनों पहले भी शादीशुदा रह चुके हैं. रैपर की शादी 2007 से 2014 तक डीन खारबूश से हुई थी और वह 2013–2014 के दौरान को कार्दशियन को डेट कर चुके हैं.