Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2973585
Zee SalaamPhotosहानिया अमिर करेंगी पाकिस्तानी महिलाओं को जागरूक, UN Women Pakistan ने बनाया एम्बेसडर
photoDetails0hindi

हानिया अमिर करेंगी पाकिस्तानी महिलाओं को जागरूक, UN Women Pakistan ने बनाया एम्बेसडर

UN Women Pakistan Ambassador Hania Amir: यूएन की एक संस्था यूएन वीमेन पाकिस्तान ने फेमस अभिनेत्री हानिया आमिर को नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया है. आइए इस खबर में यूएन वीमेन के कामों और हानिया आमिर के बारे में जानते हैं. 

 

1/7

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर को यूनाइटेड नेशन्स की संस्था यूएन वीमेन पाकिस्तान ने अपना नया नेशनल एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के बाद हानिया आमिर सुर्खियों में हैं. 

2/7

यूएन वीमेन पाकिस्तान यूनाइटेड नेशन्स की एक संस्था है, जो पाकिस्तान में महिलाओं के उत्थान, उनके अधिकार और उन्हें जागरूक करने के लिए काम करती है. हानिया आमिर इस संस्था की नई नेशनल एम्बेसडर के तौर पर पाकिस्तानी महिलाओं की भलाई के लिए काम करेंगी. 

 

3/7

अभिनेत्री हानिया आमिर को यूएन वीमेन पाकिस्तान ने एम्बेसडर के रूप में नियुक्त करने का ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करके किया.  पाकिस्तान में जेंडर इक्वालिटी के लिए काम करने और उनके आधिकारों की सुरक्षा में यूएन वीमेन पाकिस्तान का अहम योगदान है. 

4/7

यूएन वीमेन पाकिस्तान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री हानिया आमिर को नई नेशनल एम्बेजडर के रूप में नियुक्त करने की पुष्टि करते हुए कहा कि संस्था हानिया आमिर के साथ मिलकर महिलाओं के भविष्य के लिए काम करेंगे. 

5/7

पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर मनोरंजन की दुनिया में बहुत ही अच्छा और बेहतर काम किया है. इनके अच्छे कामों की वजह से इन्हें आज पाकिस्तान समेत दुनिया के लोग जानते हैं. हानिया आमिर की फैन फॉलोइंग खास करके सोशल मीडिया यूजर्स हैं. युवा वर्ग में हानिया आमिर का सबसे ज्यादा क्रेज है. 

 

6/7

यूएन वीमेन पाकिस्तान द्वारा हानिया आमिर को नेशनल एम्बेजडर बनाने का मकसद पाकिस्तान के युवाओं को जोड़ना और महिलाओं के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि हानिया आमिर पाकिस्तान के युवा वर्ग में काफी फेमस हैं, इसलिए उनकी बातों का युवा वर्ग पर गहरा असर होगा. 

7/7

पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में नजर आईं. हालांकि पहलगाम हमले की वजह से इस फिल्म को लेकर विवाद हो गया और इसे भारत में रिलीज नहीं किया जा सका. लेकिन इस फिल्म को विदेशों में रिलीज किया गया और इस फिल्म ने अच्छी कमाई की.