Waqf Law 2025: वक्फ कानून 2025 को लेकर अब बांग्लादेश की खिलाफत मजलिस पार्टी ने चिंता जाहिर की है. पार्टी ने 23 अप्रैल को ढाका में स्थित भारतीय दूतवास तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसके साथ ही बांग्लादेश की सरकार से भी इसके खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की है.
Trending Photos
Waqf Law 2025: वक्फ कानून 2025 को लेकर हिन्दुस्तान के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अब इस मुखालफत की आग बांग्लादेश तक पहुच गई है. वक्फ कानून के खिलाफ बांग्लादेश की खिलाफत मजलिस पार्टी ने विरोध मार्च का ऐलान किया है.
बांग्लादेश की खिलाफत मजलिस पार्टी ने हिन्दुस्तान के वक्फ कानून 2025 के खिलाफ 23 अप्रैल को विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. पार्टी ने यह फैसला केंद्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान लिया है. वक्फ कानून के खिलाफ मार्च ढाका में स्थित भारतीय दूतवास तक निकाला जाएगा.
बांग्लादेश पार्टी ने लगाए संगीन इल्जाम
खिलाफत मजलिस पार्टी के अध्यक्ष अमीर मौलाना ममुनुल हक ने हिन्दुस्तान पर संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार हिन्दुस्तान के मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रही है. सरकार नए बिल के जरिये वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर रही है और जबरदस्ती इसे कानून का रूप दे रही है. इसके साथ ही मौलाना हक ने कहा, " सरकार इस कानून के जरिये मुसलमानों के मजहबी अधिकारों को हनन कर रही है."
वक्फ का मुद्दा यूएन में उठाने की मांग
खिलाफत मजलिस पार्टी ने मुद्दे को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने की बांग्लादेश की सरकार से अपील की है. पार्टी ने जोर दिया है कि यूएन में हिन्दुस्तान के इस कानून की निंदा की जाए. साथ ही पार्टी ने बांग्लादेश की सरकार से अपील की है कि वह हिन्दुस्तान में मुसलमानों के हक की रक्षा करने के जल्द से कोई मजबूत कदम उठाए.
मीडिया पर झूठे प्रचार का इल्जाम
बांग्लादेश की पार्टी अध्यक्ष ने हिन्दुस्तान की मीडिया पर इल्जाम लगाया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का झूठा प्रचार कर रही है. मौलाना हक ने बांग्लादेश की सरकार से अपील की है कि सरकार जल्द हिन्दुस्तान के नए वक्फ कानून पर अपनी चिंता जाहिर करें और मुसलमानों के हक के हनन और कत्ल पर विरोध जाहिर करें.