Saudi और Iran के फॉरेन मिनिस्टर्स की फोन पर बातचीत; इन मसलों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2717746

Saudi और Iran के फॉरेन मिनिस्टर्स की फोन पर बातचीत; इन मसलों पर हुई चर्चा

Saudi and Iran Phone call: सऊदी और ईरान के फॉरेन मिनिस्टर्स के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दौरान उन्होंने आप पास घट रही कई घटनाओं पर बात की और साथ ही दोनों के बीच बाइलेट्रल रिलेशन का भी रिव्यू किया

Saudi और Iran के फॉरेन मिनिस्टर्स की फोन पर बातचीत; इन मसलों पर हुई चर्चा

Saudi and Iran Phone call: सऊदी के मिनिस्टर ऑफ फॉरेन अफेयर प्रिंस फैसल बिन फरहान ने फोन पर ईरान के मिनिस्टर ऑफ फॉरेन अफेयर अब्बास अराक्ची से बात की है. ये बातचीत सोमवार को हुई और इस दौरान सीरिया के फॉरेन मिनिस्टर असाद अल-शैबानी से भी बातचीत हुई.

क्या हुई इस दौरान बातचीत?

कॉल के दौरान, प्रिंस फैसल और अराकची ने इलाके में हो रहे घटनाक्रमों और उन्हें खिताब करने के लिए की जा रही कोशिशों पर बातचीत की. सऊदी विदेश मंत्री और उनके सीरियाई समकक्ष ने अपनी कॉल के दौरान दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल रिलेशन का रिव्यू किया. उन्होंने इलाके में नवीनतम घटनाक्रमों और उन्हें संबोधित करने के लिए किए जा रहे ज्वाइंट इफोर्ट्स पर भी बातचीत की.

कैसे है सऊदी और ईरान के संबंध?

सऊदी अरब और ईरान के संबंध ऐतिहासिक रूप से तनावपूर्ण रहे हैं, जो अहम तौर पर धार्मिक मतभेद (सुन्नी बनाम शिया), क्षेत्रीय प्रभाव की प्रतिस्पर्धा और अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं पर आधारित हैं. दोनों देश यमन, सीरिया, लेबनान और इराक जैसे देशों में इंडायरेक्टली एक-दूसरे के खिलाफ गुटों का समर्थन करते रहे हैं. 

2016 में राजनयिक संबंध टूटे

दोनों देशों के 2016 में राजनयिक संबंध टूट गए थे, लेकिन 2023 में चीन की मध्यस्थता से दोनों देशों ने अपने संबंध फिर से बहाल किए और दूतावास खोलने पर सहमति जताई. यह सुधार इलाकाई शांति और सहयोग के डायरेक्शन में एक पॉजीटिव कदम था. बता दें, इस वक्त इजराइल के साथ हमास की जंग जारी है और इसकी वजह से मिडिल ईस्ट पूरी तरह से अस्थिर है. उधर सीरिया में सत्ता पलटने से भी काफी प्रभाव पड़ा है.

Trending news

;