Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2531487

UAE Rabbi Killing: यूएई में यहूदी शख्स की हत्या करने वाले कौन थे? सरकार ने दी बड़ी जानकारी

UAE Rabbi Killing Update: यूएई में यहूदी शख्स की मौत के बारे में होम मिनिस्ट्री ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. अब उनकी पहचान उजागर कर दी गई है.

UAE Rabbi Killing: यूएई में यहूदी शख्स की हत्या करने वाले कौन थे? सरकार ने दी बड़ी जानकारी

UAE Rabbi Killing Update: संयुक्त अरब अमीरात ने मोल्दोवन नागरिक ज़वी कोगन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्धों की पहचान का खुलासा किया है. बता दें, यहूदी शख्स 21 तारीख को गायब हो गया था और इसके बाद उसकी लाश मिली थी.

कौन हैं वे लोग जिन्होंने की यहूदी शख्स की हत्या

गृह मंत्रालय के मुताबिक तीनों लोग उज़्बेक की नेशनैलिटी रखते हैं. जिनके नाम और उम्र ओलम्पी तोहिरोविक (28), महमूद जॉन अब्देल रहीम (28), और अज़ीज़बेक कामिलोविच (33) है. मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी क्राइम की डिटेल,  हालात और मकसद को उजागर करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

कौन है वह शख्स जिसकी हुई हत्या

कोगन यूएई में रहने वाला एक प्रवासी था, जिसके पास मोल्दोवन और इजरायली दोनों पासपोर्ट के साथ दोहरी नागरिकता थी. गुरुवार को उसके परिवार ने उसे लापता घोषित कर दिया था. यूएई अधिकारियों ने जांच शुरू की, जिसके दौरान उसकी लाश बरामद हुई. शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि उनकी आइडेंटिटी लोगों के सामने नहीं रखी थी.

Add Zee News as a Preferred Source

अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी करने के लिए तीनों आरोपियों को लोक अभियोजन के पास भेजने की तैयारी कर रहे हैं. कोगन, संयुक्त अरब अमीरात में चबाड हसिडिक आंदोलन के दूत थे. उनकी लाश को इजराइल ले जाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार वहीं होगा.

इज़राइल ने की निंदा

इस हत्या की इज़राइलने निंदा की है और इसे यहूदियों के खिलाफ नफरत करार दिया है. इजराइल ने साफ किया है कि वह इस मामले में खुद जांच करेगा. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बयान जारी करते हुए कोगन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ ही इस कृत की आलोचना की है.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news