UAE Rabbi Killing Update: संयुक्त अरब अमीरात ने मोल्दोवन नागरिक ज़वी कोगन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्धों की पहचान का खुलासा किया है. बता दें, यहूदी शख्स 21 तारीख को गायब हो गया था और इसके बाद उसकी लाश मिली थी.


कौन हैं वे लोग जिन्होंने की यहूदी शख्स की हत्या


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्रालय के मुताबिक तीनों लोग उज़्बेक की नेशनैलिटी रखते हैं. जिनके नाम और उम्र ओलम्पी तोहिरोविक (28), महमूद जॉन अब्देल रहीम (28), और अज़ीज़बेक कामिलोविच (33) है. मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी क्राइम की डिटेल,  हालात और मकसद को उजागर करने की दिशा में काम कर रहे हैं.


कौन है वह शख्स जिसकी हुई हत्या


कोगन यूएई में रहने वाला एक प्रवासी था, जिसके पास मोल्दोवन और इजरायली दोनों पासपोर्ट के साथ दोहरी नागरिकता थी. गुरुवार को उसके परिवार ने उसे लापता घोषित कर दिया था. यूएई अधिकारियों ने जांच शुरू की, जिसके दौरान उसकी लाश बरामद हुई. शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि उनकी आइडेंटिटी लोगों के सामने नहीं रखी थी.


अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी करने के लिए तीनों आरोपियों को लोक अभियोजन के पास भेजने की तैयारी कर रहे हैं. कोगन, संयुक्त अरब अमीरात में चबाड हसिडिक आंदोलन के दूत थे. उनकी लाश को इजराइल ले जाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार वहीं होगा.


इज़राइल ने की निंदा


इस हत्या की इज़राइलने निंदा की है और इसे यहूदियों के खिलाफ नफरत करार दिया है. इजराइल ने साफ किया है कि वह इस मामले में खुद जांच करेगा. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बयान जारी करते हुए कोगन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ ही इस कृत की आलोचना की है.