Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2601031

Umrah 2025: सऊदी सरकार की नई गाइडलाइंस, उमराह जाने वाले जरूर रखें ये बात ध्यान

Saudi Arabia: सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि अब उमराह के लिए आने वाले लोगों के पास जरूरी मेडिकल डॉक्यूमेंट होने चाहिएं. जिनमें टीके के सर्टिफिकेट भी शामिल है. 

Umrah 2025: सऊदी सरकार की नई गाइडलाइंस, उमराह जाने वाले जरूर रखें ये बात ध्यान

Saudi Arabia: सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि पब्लिक हेल्थ की हिफाजत और लाखों अकीदतमंदों की सिक्योरिटी सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत, 2025 में उमराह तीर्थयात्रियों को अलग-अलग बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगा होना चाहिए. सऊदी की सिविल एविएशन अथॉरिटी के जरिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उमराह तीर्थयात्रियों के लिए सभी जरूरी वैक्सीनेशन जरूरी होंगे.

कौन-कौनसे वैक्सीनेशन की है जरूरत?

सऊदी अरब के अपडेटेड हेल्थ प्रोटोकोल के तहत अकीदतमंदों को मेनिंगोकोकल मेनिन्जाइटिस, पोलियो, येलो फीवर, SARS-CoV-2 (COVID-19) और मौसमी इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीका लगा होना चाहिए. सभी इंटरनेशनल विजिटर्स के लिए मेनिन्जाइटिस का टीका जरूरी कर दिया गया है, जबकि पाकिस्तान, नाइजीरिया, अफगानिस्तान और अन्य पोलियो प्रभावित देशों से आने वाले व्यक्तियों के लिए पोलियो का टीका लगवाना जरूरी किया गया है.

नोटिफिकेशन में अंगोला, नाइजीरिया, ब्राजील और कांगो से आने वाले हाजियों को येलो फीवर का टीका लगवाने का भी निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिफारिश पर कोविड-19 और मौसमी फ्लू के टीके जरूरी हैं. तीर्थयात्रियों को टेटनस, खसरा और अन्य बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है.

Add Zee News as a Preferred Source

क्रोनिक पेशेंट्स के लिखा खास आदेश

इसके साथ ही सिविल एविएशन अथॉरिटी ने पैसेंजर्स से गुजारिश की है कि वह अपनी सेहत से जुड़े दस्तावेज सफर के दौरान अपने साथ रखें. नोटिफिकेशन में कहा गया है, "क्रोनिक बीमारियों से पीड़ित मुसाफिरों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मेडिकल कंडीशन की डिटेल देने वाले दस्तावेज साथ रखें, साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी साथ रखें और यह सुनिश्चित करें कि दवाएं उनकी मूल पैकेजिंग में ही रखी गई हों."

इसके साथ ही नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लोग जीका वायरस और डेंग्यू से खुद को बचाएं. शरीर को कपड़े से ढक कर रखें और जिस होटल में रुके वहां के दरवाजे और खिड़कियां बंद करके रखें.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news