नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया गया है, हर रोज नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1.73 लाख नए मामले आए वहीं 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,73,790 नए कोरोना मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,77,29,247 पहुंच गई. वहीं 3,617 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,22,512 पहुंच गई है. 


यह भी पढ़ें: 1 जून से खुल जाएगा कर्फ्यू? सख्त पाबंदियों के बीच यह चीजें खोलने इजाज़त दे सकती है सरकार


इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,84,601 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,51,78,011 पहुंच गई है. एक्टिव मरीजों की बात करें तो अभी भी देशभर में 22,28,724 लोगों का अस्पतालों में या फिर घरों पर इलाज चल रहा है. 



वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकिल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 28 फरवरी तक देशभर में 34,11,19,909 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है. जिनमें से 20,80,048 कल यानी शुक्रवार को किए गए हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 20,89,02,445 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 


ZEE SALAAM LIVE TV