कोरोना: CBSE के 1 से 8 वीं तक के सभी तलबा होंगे प्रमोट, 9 और 11 वीं जमात के लिए भी खास ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam661992

कोरोना: CBSE के 1 से 8 वीं तक के सभी तलबा होंगे प्रमोट, 9 और 11 वीं जमात के लिए भी खास ऐलान

मुल्क में कोरोना (Coronavirus) की वजह लॉकडाउन है और लॉकडाउन के चलते तालीमी इदारों पर भी खासा असर पड़ा है और तमाम तरह के इम्तिहानात को मंसूख भी किया गया है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: मुल्क में कोरोना (Coronavirus) की वजह लॉकडाउन है और लॉकडाउन के चलते तालीमी इदारों पर भी खासा असर पड़ा है और तमाम तरह के इम्तिहानात को मंसूख भी किया गया है. बुध के रोज़ वज़ारते इंसानी वसायल व तरक्की ने कहा है कि Central Board of Secondary Education (CBSE) के पहली जमात से लेकर 8 वीं जमात के तक सभी तलबा को अगली जमाअत में दाखिला दिया जाएगा यानी अब ये सभी तलबा अपनी मौजूदा जमाअत के इम्तिहानात नहीं देंगे.

रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘कोरोना वायरस की वजह से मौजूदा हालात के मद्देनजर मैंने सीबीएसई (CBSE) को पहली जमात से आठवीं तक के तलबा को अगली जमाअत में प्रोमोट करने की सलाह दी है.’’

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 9वीं और 11 वीं जमात तलबा को स्कूलों में अब तक हुए जायज़े की बुनियाद पर प्रोमोट किया जाएगा. इस बार प्रोन्नत नहीं हुए तलबा स्कूल सतह पर ऑनलाइन या ऑफलाइन इम्तिहानात में शामिल हो सकते हैं.

निशंक ने मज़ीद कहा कि, ‘‘9 वीं जमात और 11 वीं में पढ़ रहे तलबा को अब तक हुए प्रोजेक्ट, वक्त-वक्त पर होने वाले इम्तेहानात वगैरा के जायज़े की बुनियाद पर अगली जमात में प्रोमोट किया जाएगा. इस बार प्रोमोट नहीं होने वाले तलबा स्कूल सतह पर ऑनलाइन या ऑफलाइन इम्तिहानात में बैठ सकते हैं.’’ इसके साथ ही CBSE ने बैरुने मुल्क में बोर्ड इम्तिहानात मुनाक्किद कराने पर कहा कि जायज़े के लिए इम्तिहान कॉपी हिंदुस्ताल लाने में मुश्किलें हो रही हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;