सड़क हादसा नेपाल के जिला बांके में हुई है. नेपाली मज़दूरों को लेकर ये बस नेपाल के ही सल्यान की तरफ जा रही थी.
Trending Photos
बहराइच: जिले के रुपईडीहा इलाके से सटे नेपाली इलाके बांके में भयानक सड़क हादसा पेश आया. रुपईडीहा से नेपाली मज़दूरों को लेकर जा रही मिनी बस का एक्सिडेंट होने की वजह से 11 नेपाली मुहाजिर मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में 22 मज़दूर शदीद तौर पर से ज़ख्मी हुए हैं.
सड़क हादसा नेपाल के जिला बांके में हुई है. नेपाली मज़दूरों को लेकर ये बस नेपाल के ही सल्यान की तरफ जा रही थी. हादसा बांके जिले के शमशेरगंज में अगैया के पास हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक ज़ख्मी हुए सभी 22 मज़दूरों को नेपालगंज के मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है.
Zee Salam LIVE TV