Pune Massive Fire: पुणे में एक कैमिकल फैक्ट्री में सोमवार को ज़बर्दस्त आग लग गई.
Trending Photos
पुणे: महाराष्ट्र में पुणे शहर के एक केमिकल प्लांट में ज़बर्दस्त आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 15 महिला और दो मर्द हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, फायर ब्रिगेड और पुणे ग्रामीण पुलिस के अफ़सर मौके पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 37 मुलाज़िमीन में से 20 को सही-सलामत निकाल लिया गया है.
The fire broke out during plastic packing, smoke was so much that female workers could not find an escape. We have recovered 17 bodies - 15 women and 2 men. Cooling and search operation is underway: Devendra Potphode, Chief Fire Officer, PMRDA Pune pic.twitter.com/3wFx9rRcwx
— ANI (@ANI) June 7, 2021
PM मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले मुलाज़िमों के अहले खाना के लिए दो लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये मुआवज़े का ऐलान किया है.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from the PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to a fire at an industrial unit in Pune, Maharashtra. Rs. 50,000 would be provided to those injured.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
गौरतलब है कि इस कैमिकल कंपनी में सैनिटाइजर बनाने का काम चल रहा था. आग लगने की घटना करीब दोपहर करीब 2 हुई. खबर मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं. आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है.
या मामला पुणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे इलाके का है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह एक्वा टेक्नोलॉजीज कैमिकल फैक्ट्री है.
Zee Salaam Live TV: