Pune Massive Fire: पुणे की कैमिकल फैक्ट्री में आल लगने से 17 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam915696

Pune Massive Fire: पुणे की कैमिकल फैक्ट्री में आल लगने से 17 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान

Pune Massive Fire: पुणे में एक कैमिकल फैक्ट्री में सोमवार को ज़बर्दस्त आग लग गई.

Pune Massive Fire: पुणे की कैमिकल फैक्ट्री में आल लगने से 17 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे शहर के एक केमिकल प्लांट में ज़बर्दस्त आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 15 महिला और दो मर्द हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, फायर ब्रिगेड और पुणे ग्रामीण पुलिस के अफ़सर मौके पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 37 मुलाज़िमीन में से 20 को सही-सलामत निकाल लिया गया है.

PM मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले मुलाज़िमों के अहले खाना के लिए दो लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये मुआवज़े का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि इस कैमिकल कंपनी में सैनिटाइजर बनाने का काम चल रहा था. आग लगने की घटना करीब दोपहर करीब 2 हुई. खबर मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं. आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है.

या मामला पुणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे इलाके का है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह एक्वा टेक्नोलॉजीज कैमिकल फैक्ट्री है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news