मेघालय में TMC बनी मुख्य विपक्षी दल, पूर्व CM मुकुल संगमा समेत 12 विधायक ममता की पनाह में
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1034524

मेघालय में TMC बनी मुख्य विपक्षी दल, पूर्व CM मुकुल संगमा समेत 12 विधायक ममता की पनाह में

Meghalaya Congress MLA Joins TMC: इस बीच कांग्रेस विधायक एच एम शांगप्लियांग ने राज्य में पार्टी के 12 विधायकों के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की बात कही.

मेघालय में TMC बनी मुख्य विपक्षी दल, पूर्व CM मुकुल संगमा समेत 12 विधायक ममता की पनाह में

मई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को कहा कि मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक पार्टी में शामिल हो गए हैं.  ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इन 12 विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल हैं. मुकुल संगमा पार्टी के राज्य में दिग्गज नेता माने जाते हैं.

दरअसल, विधानसभा में विपक्ष के नेता संगमा कथित तौर पर कांग्रेस की आला कियादत से नाखुश चल रहे थे. मुकुल संगमा ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी से सितंबर में मुलाकात की थी. हालांकि ये मुलाकात कब हुई थी,  इस बारे में दोनों ही पक्षों ने कन्‍फर्म नहीं किया था. हालांकि संगमा ने ये जरूर कहा था कि उनकी मुलाकात हुई है. वहीं सूचना ये भी है कि मुकुल संगमा विधानसभा में विपक्ष के नेता विंसेट पाला से काफी नाराज़ चल  रहे थे.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक से शादी टूटने की खबर का दिया जवाब; वीडियो साझा कर कसा तंज

इस बीच कांग्रेस विधायक एच एम शांगप्लियांग ने राज्य में पार्टी के 12 विधायकों के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की बात कही. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि नये विधायकों के साथ आने से तृणमूल कांग्रेस राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है.

सूत्रों ने कहा कि 2023 में मेघालय में होने वाले चुनावों को देखते हुए, राज्य में टीएमसी के विकल्पों का पता लगाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य शिलांग में हैं. मेघालय प्रदेश तृणमूल कांग्रेस की औपचारिक शुरुआत 2012 में राज्य की 60 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे से की गई थी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, इन शहरों को मिलेगा फायदा

गौरतलब है कि इससे पहले 23 नवंबर को कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष और दिग्‍गज नेता अशोक तंवर, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. उस वक्त ममता बनर्जी दिल्ली में थीं और उनकी ही मौजूदगी में ये सारे नेता पार्टी में शामिल हुए थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;