Coronavirus Update: 238 दिन में आज आए सबसे कम नए मामले, 256 लोगों की हुई मौत
Advertisement

Coronavirus Update: 238 दिन में आज आए सबसे कम नए मामले, 256 लोगों की हुई मौत

गुज़िश्ता 24 घंटे में कोरोना के 15,951 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,35,83,318 हो गई है. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से ज्यादा है.

Coronavirus Update: 238 दिन में आज आए सबसे कम नए मामले, 256 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 12,428 नए मामले सामने आए, जो कि 238 दिनों में सबसे कम है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 356 लोगों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,55,068 हो गई.

गुज़िश्ता 24 घंटे में कोरोना के 15,951 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,35,83,318 हो गई है. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से ज्यादा है. फिलहाल देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले 1,63,816 हैं, जो 241 दिनों में सबसे कम है.

कोरोना के एक्टिव मामले मौजूदा वक्त में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.48 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. इसके अलावा टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 11,31,826 टेस्ट किए गए. जिसके बाद देशभर में अब तक 60.19 करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग की जा चुकी है. 

अगर कोरोना वैक्सीनेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 64,75,733 खुराक लोगों को दी गई है जिससे भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 102.94 करोड़ तक पहुंच गया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news