12 साल के बच्चे ने कहा सरकारी स्कूल के शिक्षकों में योग्यता की कमी; खुद पढ़ाता है ट्यूशन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1187967

12 साल के बच्चे ने कहा सरकारी स्कूल के शिक्षकों में योग्यता की कमी; खुद पढ़ाता है ट्यूशन

हाल ही बिहार के इस बच्चे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सीएम नीतीश कुमार से से पढ़ाई की मदद मांग रहा था. 

Sonu
Sonu

बिहारशरीफः बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल निवासी एक शख्स रणविजय यादव का 12 साला बेटा सोनू आजकल सुर्खियों में है. सोनू का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई करने के लिए मदद की गुहार लगाई थी, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनू की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी को इससे भी समझा जा सकता है कि उसका एक फोटो भी अब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गांव में अपने ही हमउम्र बच्चों को पढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. बच्चों को पढाने के सवाल पर सोनू बड़े बेबाकी से कहता है कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों में सलाहियत नहीं है. उन्हें विषयों की जानकारी कम है, इसलिए मैं सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाता हूं.’’  

100 रुपए मासिक लेकर बच्चों को पढ़ाता है ट्यूशन 
सोनू ने कहा कि उससे पढ़ने के लिए 30 बच्चे आते हैं, जिनसे वह प्रति माह के हिसाब से 100 रुपए लेता है. इससे उन बच्चों की पढ़ाई हो जा रही है और मुझे भी आर्थिक मदद मिल जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बच्चे पैसे भी नहीं देते है. ट्यूशन से मिले पैसे से उससे एंड्रायड फोन खरीद लिया, जिससे वह यूट्यूब पर जानकारी हासिल कर सके. सोनू ने बताता है कि वह यू ट्यूब के जरिए आगे की पढ़ाई पूरी कर चुका है. सोनू की दिलचस्पी सभी विषयों में है. उसके गांव के लोग बताते हैं कि बचपन से सोनू काफी तेज है. इसके पिता दूध बेचने का काम करते हैं तो माता लीला देवी निरक्षर हैं. उसकी मां भी अपने बच्चे को अधिकारी के रूप में देखना चाहती है.

बनना चाहता है भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी  
किसी भी प्रश्न का तत्परता से जवाब देने वाला सोनू के वीडियो को देखने के बाद कई लोग उसकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं.  दरअसल, हरनौत के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से मिल रहे थे, इसी दौरान सोनू भीड़ से आगे बढ़ कर मुख्यमंत्री से कहता है, सुनिए न सर. हमे पढ़ाई में मदद कर दीजिए. सोनू की अपील के बाद मुख्यमंत्री ने उपविकस आयुक्त को उसकी आगे की पढ़ाई का जिम्मा सौंप दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा का अफसर बनने का ख्वाब देखने वाले सोनू मदद के लिए मिल रहे ऑफर से खुश तो है, लेकिन उसने कहा है कि उसे इस तरह की मदद अफसर बनने तक चाहिए. 

Zee Salaam

Trending news

;