Corona Update: देश में कोरोना महज़ 13 हजार नए केस, रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1021004

Corona Update: देश में कोरोना महज़ 13 हजार नए केस, रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा

Coronavirus latest news: मरकज़ी वज़ारते सेगत की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन से 461 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,59,652 हो गई. 

Corona Update: देश में कोरोना महज़ 13 हजार नए केस, रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,885 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,43,21,025 हो गई. वहीं, जेरे इलाज मरीजों की तादाद घटकर 1,48,579 हुई, जो पिछले 253 दिन में सबसे कम है.

मरकज़ी वज़ारते सेगत की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन से 461 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,59,652 हो गई. देश में लगातार 27 दिन से कोविड-19 के रोज़ाना के मामले 20 हजार से कम हैं और 130 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Diwali के लिए WhatsApp का नया फीचर, ऐसे करें डाउनलोड

वज़ारते सेहत ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की तादाद भी घटकर 1,48,579 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.43 फीसीद है. यह रेट मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में जेरे इलाज मरीजों की इलाज में 2,630 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की कौमी रेट 98.23 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.21 फीसदी है, जो पिछले 31 दिन से दो फीसदी से कम है. वहीं, साप्ताहिक इंफेक्शन रेट 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 41 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 3,37,12,794 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि डेथ रेट 1.34 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Diwali पर इंडियन रेलवे का बड़ा प्लान, बढ़ाई गईं ट्रेनें, रखें इन बातों का खास ख्याल

वहीं, मुल्क में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना के मरीज़ी की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, इंफेक्शन के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;