हाथ में धार्मिक धागा बांधने पर 12वीं के छात्र की पिटाई के बाद मौत; इलाके में तनाव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1171245

हाथ में धार्मिक धागा बांधने पर 12वीं के छात्र की पिटाई के बाद मौत; इलाके में तनाव

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के एक सरकारी स्कूल में यह घटना हुई थी, जिसमें बाद स्कूल के दो शिक्षकों को निलंबित र दिया गया है. आरोपी छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

तिरुनेलवेलीः तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र के जाति का प्रतीक कलेवा (हाथ में बांधे जाने वाला धागा) बांधे होने को लेकर तीन अन्य छात्रों से हुए झगड़े के बाद 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. घटना के सिलसिले में दो शिक्षिकों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर तीन किशोरों (छात्रों) से पूछताछ की गई और उनके खिलाफ किशोर न्याय कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल परिसर में झगड़ा
तिरुनेलवेली के पास स्थित अम्बासमुद्रम के एक सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र ने 11वीं कक्षा के एक छात्र से कथित तौर पर पूछा कि वह कलेवा क्यों बांधे हुए है? इस बात को लेकर दोनों छात्रों के बीच स्कूल परिसर में झगड़ा हो गया और इसी दौरान 11वीं कक्षा के दो अन्य छात्र भी अपने सहपाठी का समर्थन करने लगे और उनके बीच इसी बात पर मारपीट हो गई. 

अति पिछड़ा समुदाय से था मृतक छात्र
मृतक छात्र अति पिछड़ा समुदाय से था, जबकि 11वीं कक्षा का एक छात्र दलित है और बाकी दोनों छात्र दूसरे धर्म से संबंध रखते हैं. झगड़े के दौरान 17 वर्षीय छात्र पर ईंट से वार किया गया, जिससे उसके सिर और एक कान पर चोटें आईं. यह घटना 25 अप्रैल को हुई थी. बाद में 12वीं कक्षा के छात्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.

न्याय की मांग के लिउ सड़क जाम 
छात्र की मौत के बाद से इलाके में तनाव है और मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन से आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;