आगरा में सामने आए कोरोना के 15 नए मामले, ज़िले में अब तक 15 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam676519

आगरा में सामने आए कोरोना के 15 नए मामले, ज़िले में अब तक 15 की मौत

डीएम के मुताबिक आगरा में अब तक कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि आगरा में गुज़िश्ता चार दिनों में कोरोना के 133 नए मामले सामने आ चुके हैं. 

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

शोभित चतुर्वेदी/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस थमने का नाम नही ले रहा है. पीर को सुबह आगरा में कोरोना के 15 नए मरीज सामने आए हैं. आगरा के डीएम प्रभु एन​ सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 15 नए मरीज़ों के मिलने के बाद आगरा में कोरोना मुतास्सिरीन का आंकड़ा 612 हो गया है. इन 612 में 197 मरीज़ सेहतमंद होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं.

डीएम के मुताबिक आगरा में अब तक कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि आगरा में गुज़िश्ता चार दिनों में कोरोना के 133 नए मामले सामने आ चुके हैं. गुज़िश्ता इतवार को आगरा में कोरोना के 54 नए मरीज मिले थे. नए मरीजों की तादाद के साथ ही आगरा में कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों की तादाद भी बढ़ गई है. हाल में आगरा में 43 कोरोना हॉट स्पॉट की निशांदही की गई है. 

हालांकि आगरा में कोरोना मरीजों के बढ़ते ग्राफ के बीच एक राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी का ग्राफ भी बढ़ा है. पीर को 51 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ये सभी मरीज़ फतेहपुर सीकरी में मौजूद एल-1 सेंटर में दाखिल थे. इन मरीजों की लगातार दूसरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 197 कोरोना मरीज़ ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;