मुल्क भर में कोरोनो का दायरा बढता ही जा रहा है और इसका खासा असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देखने को मिल रहा है. यहां अब तक कोरोना मरीज़ों की तादाद 295 पंहुच चुकी है. बता दें कि 5 अप्रैल तक ये तादाद 278 थी लेकिन भेजे गए सैंपल्स की रिपोर्ट आने के बाद यह आंकड़ा 295 पर पहुंच गया है.
Trending Photos
लखनऊ: मुल्क भर में कोरोनो का दायरा बढता ही जा रहा है और इसका खासा असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देखने को मिल रहा है. यहां अब तक कोरोना मरीज़ों की तादाद 295 पंहुच चुकी है. बता दें कि 5 अप्रैल तक ये तादाद 278 थी लेकिन भेजे गए सैंपल्स की रिपोर्ट आने के बाद यह आंकड़ा 295 पर पहुंच गया है. आज 6 अप्रैल को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना के इन मरीजों में से 5 को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल तो वहीं 8 खैराबाद-सीतापुर और 2 को SNMC आगरा में दाखिल कराया गया है. इनमें 33 साल से लेकर 77 साल तक की उम्र के लोग शामिल हैं. बता दें कि अमरोहा में भी 18 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 100 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी निज़ामुद्दीन मरकज़ से शामिल हुए लोग हैं.
Zee Salaam Live TV
मेहकमा सेहत के आंकड़ों की मानें तो उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 2886 लोगों में कोरोना की अलामात मिली हैं. इंतेज़ामिया के ज़रिए इन सभी की सख्त निगरानी की जा रहा है.