URI में पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का 19 वर्षीय आतंकी
Advertisement

URI में पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का 19 वर्षीय आतंकी

आतंकी अली बाबर ने बताया कि अतीक-उर-रहमान ने उसकी मां के इलाज के लिए 20 हज़ार रुपय देने की बात कही थी। आपको बता दें अली ने अपने वालिद की मौत के बाद लश्कर-ए-तायबा ज्वाइन किया था।

URI में पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का 19 वर्षीय आतंकी

नई दिल्ली: भारतीय सेना को उरी (Uri) में बड़ी कामयाबी मिली है। साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की एनिवर्सरी से पहले कई आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। जिसे नाकाम करते हुए सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी को पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें: Breaking News: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के पद से दिया इस्तीफा

सेना ने पिछले सात दिनों में 7 आतंकियों को ढ़ेर किया है। लेकिन जो बाबर नाम का आतंकी इस बार पकड़ा गया है, उसकी उम्र महज़ 19 साल है और उसके ताअल्लुकात लश्कर-ए-तैयबा से हैं। इस आतंकी को पाकिस्तान पंजाब के दिलपुर के वासेववाला का बताया जा रहा है। इसने 7वीं तक पढ़ाई की है

अली बाबर ने बताया कि अतीक-उर-रहमान ने उसकी मां के इलाज के लिए 20 हज़ार रुपय देने की बात कही थी। आपको बता दें अली ने अपने वालिद की मौत के बाद लश्कर-ए-तायबा ज्वाइन किया था। 2019 में उसने  खैबर पख्तून में ट्रेनिंग ली। उसके परिवार में सिर्फ़ मां और बहन हैं।

Trending news