VIDEO: 200 फुट गहरी खाई में गिरा 19 वर्शीय छात्र, इस तरीके बुलाई फोर्स, रह जाएंगे हैरान
Advertisement

VIDEO: 200 फुट गहरी खाई में गिरा 19 वर्शीय छात्र, इस तरीके बुलाई फोर्स, रह जाएंगे हैरान

निशंक अकेले ट्रेकिंग के लिए आया था और खाई में गिर गया. फिसलने के बाद, वह सौभाग्य से एक जगह फंस गया. अगर वह वहां से फिसल जाता, तो लगभग 300 फुट नीचे चट्टान पर गिर जाता.’’ 

VIDEO: 200 फुट गहरी खाई में गिरा 19 वर्शीय छात्र, इस तरीके बुलाई फोर्स, रह जाएंगे हैरान

चिकबलपुर (कर्नाटक): बेंगलुरू से करीब 60 किलोमीटर दूर नंदी पहाड़ी में कम से कम 200 फुट गहरी खाई में गिरे एक 'ट्रेकर' को रविवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों ने बचा लिया. चिकबलपुर के पुलिस अधीक्षक जी के मिथुन कुमार ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाला दिल्ली का 19 वर्षीय छात्र खाई में गिर गया और वहां फंस गया.

Ind Vs WI: कप्तान रोहित शर्मा ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, लोगों ने दांतों तले दबाई उंगली, देखिए

कुमार ने कहा, "निशंक अकेले ट्रेकिंग के लिए आया था और खाई में गिर गया. फिसलने के बाद, वह सौभाग्य से एक जगह फंस गया. अगर वह वहां से फिसल जाता, तो लगभग 300 फुट नीचे चट्टान पर गिर जाता.’’ उन्होंने कहा कि युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज किया और अपनी लोकेशन साझा की. जल्द ही, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ पुलिस की एक टीम बचाव के लिए गई, लेकिन कोई मदद नहीं कर सकी.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "फिर, हमने भारतीय वायुसेना से संपर्क किया जो बचाव के लिए पहुंची." रक्षा विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके बाद युवक को निकालने लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाया गया. वायुसेना के जवानों ने युवक को खाई से निकालने में सफलता पाई.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news