19,148 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 6,04,641 पहुंच गई है. जिनमें से 3,59,860 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और आज फिर 19 हज़ार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद का आंकड़ा पौने 6 लाख को पार कर गई है. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 19,148 नए मामले आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है.
19,148 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 6,04,641 पहुंच गई है. जिनमें से 3,59,860 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 2,26,947 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 17,834 पहुंच गई है.
बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा 675 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सूबे में कोरोना मुतास्सिरों की कुल तादाद बढ़कर 33,318 हो गई है. मेहकमा सेहत ने इसी तस्दीक करते हुए बताया कि बुध को कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही सूबे में मरने वालों की तादाद 1,869 हो गई है. इसके अलावा 368 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुजरात में ठीक हो चुके लोगों की कुल तादाद 24,038 पहुंच गयी है.
Zee Salaam Live TV