Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam679297

पाकिस्तान में एक ही दिन में सामने आए 1991 कोरोना के नए मामले

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक में गुज़िश्ता 24 घंटों के दौरान मुल्क भर में 13441 टेस्ट किए गए जिसमें 1991 मरीज़ों में कोरोना वायरस की तस्दीक हुई है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

इस्लामाबाद: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना दायरा बढ़ाता ही जा रहा है और आज पाकिस्तान में कोरोना के  1991 नए मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान में सामने आए मुतास्सिर मरीज़ों की तादाद का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिसके बाद कुल मुतास्सिर मरीज़ों की तादाद 29 हज़ार के पार पहुंच गई है. बता दें पाकिस्तान में लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे पाबंदियां हटाई जा रही हैं. 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक में गुज़िश्ता 24 घंटों के दौरान मुल्क भर में 13441 टेस्ट किए गए जिसमें 1991 मरीज़ों में कोरोना वायरस की तस्दीक हुई है. 

पाकिस्तान के पंजाब सूबे में 11,093 मामले, सिंध में 10,771, खैबर पख्तूनख्वा में 4,509, बलूचिस्तान में 1,935, इस्लामाबाद में 641, गिलगित बाल्तिस्तान में 430 और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में अब तक 86 मामले सामने आ चुके हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live Tv

TAGS

Trending news