उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को होगा. मतों की गणना 10 मार्च को होगी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधान सभा चुनाव का दौर चल रहा है. आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इसके तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की 9 विधान सभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस दौरान पेट्रोल पंप ने उन लोगों को सस्ते दामों पर पेट्रोल देने का वादा किया है जिन लोगों ने वोट किया है.
पेट्रोल पंप मैनेजर सुनीता दीक्षित ने बतााय कि जो लोग वोट का निशान दिखाएंगे उन्हें पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह सेवा सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. बताया जाता है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है.
इससे एक दिन पहले लखनऊ के एक निजी स्कूल ने अपने यहां ऑफर दिया कि जिन बच्चों के माता पिता वोट करेंगे उनके बच्चों को सालाना इम्तेहान में 10 मार्क्स एक्ट्रा दिए जाएंगे.
ल रहे कि आज यानी 23 फरवरी को लखनऊ की लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, लखनऊ उत्तर, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, मलिहाबाद और मोहनलालगंज सीट पर चुनाव हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेस में सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को होगा. मतों की गणना 10 मार्च को होगी.
Video: