न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चीन की तरफ से 43 जवान हताहत हुए हैं. ANI के मुताबिक हताहतों में मरने वाले और शदीद तौर पर ज़ख्मी शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीनी फौज के दरमियान हुई गलवान वादी में पुर तशद्दुद झड़प में 20 फौजी शहीद हो गए हैं. शहीद होने वाले फौजियों की तादाद में मज़ीद इज़ाफा हो सकता है. शहीद होने वाले फौजियों में एक कर्नल रैंक के अफसर शामिल हैं. साथ ही चीन के भी 43 फौजी ज़ख्मी/मारे गए हैं.
वज़ारते खारजा के तरजुमान अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, "सीमा मैनेजमेंट पर जिम्मेदाराना विज़न जाहिर करते हुए हिंदुस्तान का वाज़ह तौर पर मानना है कि हमारी सारी एक्टिविटी हमेशा एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) के हिंदुस्तानी हिस्से की जानिब हुई हैं. हम चीन से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं."
बता दें कि LAC पर हुई इस वारदात पर बातचीत के लिए वज़ीरे दाखिला अमित शाह (Amit Shah) और वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से उनकी रिहाइश 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में चीन पर आगे की हिकमते अमली को लेकर चर्चा की गई है.
इसके अलावा वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह वज़ीरे खारजा एस जयशंकर, आर्मी चीफ एम एम नरवणे और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ भी आज मीटिंग की. वज़ीरे दिफा की सीडीएस और आर्मी चीफ के साथ आज दो बार मीटिंग हुई.
Zee Salaam Live TV