Ahmedabad serial blasts case: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में में आया फैसला; 28 आरोपी बरी, 49 कुसूरवार करार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1091774

Ahmedabad serial blasts case: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में में आया फैसला; 28 आरोपी बरी, 49 कुसूरवार करार

Ahmedabad serial blasts case: न्यायाधीश एआर पटेल ने 28 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया. अदालत ने पिछले साल सितंबर में इस मामले के कुल 77 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी की थी.

 

Ahmedabad serial blasts case: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में में आया फैसला; 28 आरोपी बरी, 49 कुसूरवार करार

अहमदाबाद: अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अहमदाबाद की स्पेशल अदालत ने मंगलवार को 49 लोगों को दोषी करार दिया. इन धमाकों में कुल 56 लोगों की मौत हुई थी.

न्यायाधीश एआर पटेल ने 28 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया. अदालत ने पिछले साल सितंबर में इस मामले के कुल 77 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी की थी.

ये भी पढ़ें: Udupi Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब को लेकर बवाल जारी, उडुपी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन, भगवाधारी' छात्र और हिजाब वाली छात्राएं आमने-सामने

 

गौरतलब है कि अहमदाबाद में हुए धमाकों के तार प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे और दिसंबर 2009 में कुल 78 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई थी. बाद में एक आरोपी के सरकारी गवाह बन जाने के बाद कुल अभियुक्तों की संख्या 77 रह गई. वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि चार आरोपियों की गिरफ्तारी बाद में हुई थी और उनके मामलों की सुनवाई अब भी पूरी होनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: लड़कियों को हिजाब न पहनने देने पर NCP नेता ने क्या कहा, 'बुली बाई' पर दिया रिएक्शन

काबिले ज़िक्र है कि 16 जुलाई 2008 में 20 मिनट के भीतर गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में कुल 21 धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 200 अन्य घायल हुए थे.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;