जौनपुर: ईदगाह में छिपे थे मुंबई से लौटे 22 लोग, इंतेज़ामिया ने सबको किया क्वॉरंटीन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam672835

जौनपुर: ईदगाह में छिपे थे मुंबई से लौटे 22 लोग, इंतेज़ामिया ने सबको किया क्वॉरंटीन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खबर फैली कि मुंबई से आए 22 लोग ईदगाह में छिपकर रह रहे हैं. इत्तेला मिलते ही मौके पर पहुंची इंतेज़ामिया की टीम ने सभी लोगों को क्वॉरंटीन किया.

जौनपुर: ईदगाह में छिपे थे मुंबई से लौटे 22 लोग, इंतेज़ामिया ने सबको किया क्वॉरंटीन

अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खबर फैली कि मुंबई से आए 22 लोग ईदगाह में छिपकर रह रहे हैं. इत्तेला मिलते ही मौके पर पहुंची इंतेज़ामिया की टीम ने सभी लोगों को क्वॉरंटीन किया. मामला बदलापुर तहसील के फत्तूपुर गांव का है.

फत्तूपुर ग्राम प्रधान ने इसकी इत्तेला पुलिस को दी. जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी 22 लोगों को ईदगाह से निकालकर फत्तूपुर गांव के ही प्राइमरी स्कूल में क्वॉरंटीन किया. डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर में अब तक 126 लोगों को क्वॉरंटीन किया जा चुका है. ये सभी लोग लॉकडाउन के बाद मुख्तलिफ सूबों और शहरों से जौनपुर आए थे.

कई दीगर को शेल्टर होम में रखा गया है. फत्तूपुर के ग्राम प्रधान ने बताया कि ईदगाह में छिपे लोगों में से ज्यादातर ट्रक ड्राइवर हैं. डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई के धारावी से जौनपुर लौटे सभी 22 लोगों का सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ट्रक में छिपकर मुंबई से जौनपुर आ रहे 48 लोगों को बॉर्डर पर रोक कर शेल्टर होम भेज दिया गया था.

ट्रक ड्राइवर समेत सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आपको बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा स्लम मुंबई का धारावी भी कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. गुज़िश्ता सनीचर शाम तक के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक धारावी में कोरोना मरीजों की तादाद 241 पहुंच गई है, वहीं 14 लोगों की मौत हुई है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;