इससे पहले आज ही बिहार भाजपा के सद्र डॉ संजय जायसवाल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उनके अलावा उनकी बीवी, मां भी कोरोना का शिकार हुईं है.
Trending Photos
पटना: बिहार के सियासी गलियारों मे कोरोना वायरस ने आतंक मचाया हुआ है. वज़ीरे आला रिहाइश और बीजेपी दफ्तर के बाद अब राजभवन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां करीब 24 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. हालांकि गवर्नर के आस-पास रहने वाले लगभग सभी मुलाज़िम नेगेटिव मिले हैं.
इससे पहले आज ही बिहार भाजपा के सद्र डॉ संजय जायसवाल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उनके अलावा उनकी बीवी, मां भी कोरोना का शिकार हुईं है. जायसवाल के भाई डॉ दीपक जायसवाल ने मीडिया को बताया कि पटना से लौटने के बाद संजय जायसवाल की कोरोना जांच कराई गई जिसमें वो पॉज़िटिव पाए गए हैं.
वहीं गुज़िश्ता रोज़ बिहार बीजेपी दफ्तर में भी 75 के करीब लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई थी. इन सभी की रिपोर्ट मंगल के रोज़ आई थी. जिनके सैंपल पीर के रोज़ एक लीडर में कोरोना की तस्दीक होने के बाद लिए गए थे.
बता दें कि बिहार में पिछले तीन दिनों से हर रोज़ लगभग 1000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं. इनमें कई आईएएस और आईपीएस अफसर भी शामिल हैं. इस वक्त बिहार में कुल कोरोना के मरीज़ों की तदाद 18,853 है.
Zee Salaam LIVE TV