Corona Update: कोरोना मामलों में गिरावट, पॉजिटिविटी रेट घट कर 15.5 फीसद हुआ
Advertisement

Corona Update: कोरोना मामलों में गिरावट, पॉजिटिविटी रेट घट कर 15.5 फीसद हुआ

Corona Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं.

अलामती तस्वीर

Corona Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर जारी है. इस दौरान लाखों में नए केसेस आ रहे है. हालांकि अच्छी बात यह है कि नए मामलों में पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है. 

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले आए हैं. सोमवार की बनिस्बत कोरोना के नए मामलों में 16 फीसदी की कमी है. इसके साथ ही, पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी से घटकर 15.52 हो गया है. पिछले चौबीस घंट के दौरान 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हुए हैं. 

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 22 लाख 36 हजार 842 हो गया है. इससे पहले, सोमवार को कोविड-19 के 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना पॉजिटिव की तदाद बढ़कर 3,95,43,328 हो गई थी. देश में अब तक 71.88 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लाख 49 हजार 108 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के वर्धा में दर्दनाक कार हादसा, BJP विधायक के बेटे समेत 7 MBBS स्टूडेंट्स की मौके पर मौत

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Video:

Trending news