Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 हजार नए मामले, 252 लोगों की हुई मौत
Advertisement

Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 हजार नए मामले, 252 लोगों की हुई मौत

मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 34,469 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,35,04,534 पहुंच गई है. इसके आलावा 252 लोगों की मौत के बाद अब तक इस महामारी से मरने वाले की तादाद 4,45,385 पहुंच गई है. फिलहाल देशभर में 3,09,575 ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. 

मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 34,469 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने मरीजों की तादाद 3,27,49,574 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,09,575 है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है और 184 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है.

यह भी देखिए: MMS लीक होने के बाद छलका भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का दर्द, कह दी बड़ी बात

टेस्टिंग
इसके अलावा  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,50,35,717 हो गया है. 

यह भी देखिए: बटन खोलने पर ट्रोल हुई रानी चटर्जी ने जवाब में पूरी शर्ट उतार कर शेयर किया फोटो, देखिए

वैक्सीनेश
वहीं अगर देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गई है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है.

यह भी देखिए: एक हफ्ता पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुके थे नरेंद्र गिरी! VIDEO को लेकर थे परेशान

दुनियाभर के आंकड़े
इसके अलावा दुनिया भर आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक पूरी दुनिया में कोरोना के 22.9 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 46.9 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह गए हैं. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. मंगलवार की सुबह अपने ताजा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की तादाद क्रमश: बढ़कर 229,031,974, 4,699,187 और 5,935,372,422 हो गई है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news