Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 27254 नए मामले, 219 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam984981

Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 27254 नए मामले, 219 लोगों की हुई मौत

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों पिछले दो दिन से कमी दर्ज की जा रही है. गुज़िश्ता रोज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जहां 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे वहीं सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,254 नए मामले आए हैं.

File Photo

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों पिछले दो दिन से कमी दर्ज की जा रही है. गुज़िश्ता रोज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जहां 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे वहीं सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,254 नए मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,32,64,175 पहुंच गई है. 

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 219 लोगों की मौते के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,42,874 पहुंच गई है. इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो 37,687 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 3,24,47,032 पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के बाद कप्तानी छोड़ेंगे Virat Kohli! इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी

मिनिस्ट्री ने बताया कि फिलहाल देशभर में 3,74,269 एक्टिव मामले हैं. कोरोना की रिकवरी रेट 97.54 फीसद है. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.11 फीसद है, जो कि पिछले 80 दिनों से 3 फीसद से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत है, जो कि पिछले 14 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

यह भी पढ़ें: Viral VIDEO: जब दीपिका पादुकोण ने कैमरामैन से कहा कि 'चप्पल तो ले लो', जानिए क्या मिला जवाब

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 53,38,945 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 74,38,37,643 वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं इंडयन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 12,08,247 सैंपलों की कोविड संबंधी जांच की गई. जिसके बाद कुल जांचे गए सैंपलों की तादाद बढ़कर 54,30,14,076 पहुंच गई है. 

सबसे ज्यादा मामले केरल में
बता दें देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामल केरल में देखने को मिल रहे हैं. पूरे देश में जहां 27 हजार नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 20 हजार से ज्यादा मामले सिर्फ केरल में सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news