कानून की खिलाफवर्ज़ी करने वाले तबलीगी जमा​ती और मेडिकल टीम पर हमला करने वाले 288 लोगों को भेजा जेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671521

कानून की खिलाफवर्ज़ी करने वाले तबलीगी जमा​ती और मेडिकल टीम पर हमला करने वाले 288 लोगों को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी हुकूमत तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है जिन्होंने वीजा कानून की खिलाफवर्ज़ी कर दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज़ में हिस्सा लिया था या जिन्होंने पुलिस व मेडिकल टीम पर हमला किया था उन्हें क्वॉरंटीन के बाद आर्

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी हुकूमत तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है जिन्होंने वीजा कानून की खिलाफवर्ज़ी कर दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज़ में हिस्सा लिया था या जिन्होंने पुलिस व मेडिकल टीम पर हमला किया था उन्हें क्वॉरंटीन के बाद आर्ज़ी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.  इन आर्ज़ी जेलों में फ्रांस, मोरक्को, मलेशिया, थाईलैंड, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, बांग्लादेश, सूडान, फिलिस्तीन, सीरिया और माली के नागरिकों को रखा गया है.

उत्तर प्रदेश में 34 आर्ज़ी जेल तैयार की गई हैं. पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला करने वालों को भी इन्हीं आर्ज़ी जेलों में भेजा जा रहा है. हुकूमत की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 288 ऐसे मुल्ज़िमीन को आर्ज़ी जेलों में भेजा जा चुका है. इनमें 132 हिंदुस्तानी और 156 गैर मुल्की शहरी शामिल हैं. 

सहारनपुर पुलिस सुप्रिटेंडेंट विनीत भटनागर  के मुताबिक क्वॉरंटीन मीआद पूरी करने वालों में शामिल तबलीगी जमात से जुड़े 54 गैर मुल्की शहरियों को आर्ज़ी जेल भेजा गया है. ये सूडानी और इंडोनेशियाई शहरी हैं. ये टूरिस्ट ​वीजा पर हिंदुस्तान आए थे और मज़हबी सरगर्मियों में शिरकत की थी. इन लोगों पर वीजा कानून की खिलाफवर्ज़ी करने, इंडियन पैनल कोड सैक्शन 269, 270, महामारी एक्ट, गैर मुल्की एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

बात दें कि तबलीगी जमात से जुड़े करीब 1300 से ज्यादा लोग दिल्ली में हुए मज़हबी जलसे में शामिल होकर उत्तर प्रदेश लौटे थे. इनमें हिंदुस्तानियों के साथ गैर मुल्की शहरी भी शामिल थे. उत्तर प्रदेश हुकूमत ने इनकी शनाख्त कर इन्हें क्वॉरंटीन किया था. इनमें सैकड़ों लोगों की क्वॉरंटीन मीआद पूरी हो चुकी है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;