महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
Trending Photos
महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के पास गुरुवार तड़के एक निजी बस के पलट जाने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में नौ अन्य घायल हो गए है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.
रात 2 बजे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक यह हादसा पुणे से लगभग 240 किलोमीटर दूर मौजूद कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में पुईखाडी गांव के पास देर रात करीब 2 बजे हुआ. यह हादसा तब हुआ जब स्लीपर कोच बस लगभग 25 यात्रियों को लेकर गोवा से मुंबई जा रही थी.
यह भी पढ़ें: 'पनौती' नहीं इस वजह से हारा भारत, असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर किया हमला
मोड़ पर पलटी बस
करवीर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "हमें मिली जानकारी के मुताबिक, बस तब पलट गई जब उसका चालक कोल्हापुर-राधानगरी रोड पर पुईखाडी के पास एक मोड़ लेने की कोशिश कर रहा था."
घायलों का चल रहा इलाज
खबर मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी क्रेन लेकर मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने कहा, "एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्री घायल हो गए. घायल व्यक्तियों का फिलहाल कोल्हापुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है."
इस तरह की खबरें पढ़ने केे लिए zeesalaam.in पर जाएं.