जहांगीरपुरी के बाद दिल्ली के इस इलाके में मिले 30 से ज्यादा कोरोना मरीज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam669994

जहांगीरपुरी के बाद दिल्ली के इस इलाके में मिले 30 से ज्यादा कोरोना मरीज़

कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से हिंदुस्तान में पांव पसार रहा है और अब एक एक मोहल्ले में कई कई लोग इससे मुतास्सिर मिल रहे हैं. ऐसे ही दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन (Tughlakabad Extension) में एक ही गली के 38 लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई है.

जहांगीरपुरी के बाद दिल्ली के इस इलाके में मिले 30 से ज्यादा कोरोना मरीज़

नई दिल्ली: कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से हिंदुस्तान में पांव पसार रहा है और अब एक एक मोहल्ले में कई कई लोग इससे मुतास्सिर मिल रहे हैं. ऐसे ही दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन (Tughlakabad Extension) में एक ही गली के 38 लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई है. जिसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या दिल्ली में कोरोना स्टेज 3 पहुंच गया है?

दरअसल दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 26 में कुछ रोज़ कबल 3 लोगों में कोरोना वायरस की तस्दीक हुई थी. जिसके बाद गली के 93 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. आज इतवार की उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद 35 लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई है. जिसके बाद हुकूमत ने इस इलाके को हॉट्सपॉट ऐलान कर दिया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. 

बता दें कि वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इतवार को कहा कि दिल्ली हुकूमत ने तय किया है कि वह जारी लॉकडाउन (Lockdown) में राहत नहीं देगी क्योंकि फिलहाल कौमी दारुल हुकूमत में कोरोना वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केजरिवाल ने कहा कि यह फैसला लोगों की ज़िदंगी बचाने के मकसद से किया गया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;