पिछले 24 घंटों में सामने आए 39 हजार नए कोरोना मरीज, 546 लोगों की हुई मौत
Advertisement

पिछले 24 घंटों में सामने आए 39 हजार नए कोरोना मरीज, 546 लोगों की हुई मौत

टेस्टिंग की बात करें तो 23 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की तादाद 45,45,70,811 तक पहुंची, जिनमें से शुक्रवार को 16,31,266 नमूने जांचे गए.

File Photo

नई दिल्ली: भारत में शनिवार को कोरोना वायरस (Covid 19 India) महामारी के 39,097 नए मामले सामने आए और 546 नई मौतें दर्ज हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. देश में अब एक्टिव मामलों की तादाद 4,08,977 है और इसी के साथ अब तक 4,20,016 लोगों की मौत हो चुकी है.

सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 35,087 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और इसी के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की तादाद 3,05,03,166 तक पहुंच गई है. देश में पिछले 45 दिनों से संक्रमितों की तादाद एक लाख की संख्या से कम बनी हुई है.

यह भी देखिए: Aamir Khan की बेटी ने कहा- जब बड़ी हो रही थी तो मां ने दी थी सेक्स एजुकेशन की किताब

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 42,67,799 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। अब तक देश में कुल 42,78,82,261 लोगों में कोविड वैक्सीन के टीके प्रशासित किए गए हैं.

यह भी देखिए: सपा के साथ गठबंधन को लेकर AIMIM ने रखी बड़ी शर्त, कहा- मुस्लिम विधायक को बनाएं डिप्टी CM

इसके अलावा टेस्टिंग की बात करें तो 23 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की तादाद 45,45,70,811 तक पहुंची, जिनमें से शुक्रवार को 16,31,266 नमूने जांचे गए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news