अफसर ने बताया कि इस सिलसिले में इंफार्मेशन टैक्नालॉजी एक्ट (Information Technology Act) 66 सी और 66 डी के तहत एक मामला दर्ज किया गया है
Trending Photos
अहमदाबाद: मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमित शाह (Amit Shah) की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में अहमदाबाद (Ahmedabad) पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय तोमर (Ajay Tomar) ने बताया कि मकामी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने अमित शाह की सेहत को लेकर गलत जानकारी फैलाने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
तोमर ने बताया कि अमित शाह (Amit Shah) की तस्वीर के साथ उनके नाम से एक फर्ज़ी ट्विटर अकाउंट के 'स्क्रीनशॉट' में दावा किया गया था कि वह (Amit Shah) एक संगीन बीमारी से मुतास्सिर हैं. यह 'स्क्रीनशॉट' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने कहा कि मुश्तबा को अहमदाबाद और भावनगर से गिरफ्तार किया गया तथा उनसे पूछताछ की जा रही है.
अफसर ने बताया कि इस सिलसिले में इंफार्मेशन टैक्नालॉजी एक्ट (Information Technology Act) 66 सी (शनाख्त की चोरी के लिए सजा) और 66 डी (कंप्यूटर का इस्तेमाल कर किसी दूसरे शख्स का भेस बदल कर धोखाधड़ी करना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि वज़ीरे दाखिला अमित शाह की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही थी कि वज़ीरे दाखिला अमित शाह एक संगीन बीमारी से मुतास्सिर हैं. जिसका जवाब देते हुए वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने आज ट्वीट भी किया और बताया कि वो बिल्कुल सेहतमंद हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है.
Zee Salaam Live TV