गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam929974

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

जानकारी के मुताबिक लोनी थाना इलाके के टोली मोहल्ले में देर रात कपड़ा कारोबारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया.

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का लोनी इलाका पिछले दिनों जहां एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले सुर्खियों में आया था, वहीं अब वहां एक सनसनीखेज वारदात सामने आए ही. दरअसल यहां एक ही परिवार के 4 लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी. परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और एक की गंभीर हालत बताई जा रही है.

यह भी देखिए: अवंतीपोरा फायरिंग: SPO फैयाज अहमद, पत्नी राजा बेगम के बाद बेटी की भी हुई मौत

जानकारी के मुताबिक लोनी थाना इलाके के टोली मोहल्ले में देर रात कपड़ा कारोबारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने रियाज और उनके दो बेटों को गोली मार दी. गोली लगने से घर के मुखिया और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी देखिए: दुल्हन ने 6 फेरों के बाद कहा- नहीं करनी शादी, आधी रात में बुलानी पड़ी पंचायत, जानिए आगे क्या हुआ

इस मामले में गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक वारदात की जांच के लिए डॉग स्क्वायड समेत कई टीमें काम कर रही हैं और मुजरिमों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. एसएसपी के मुताबिक पहली नजर में यह मामला लूटपाट का नहीं लग रहा है. इसलिए हर एंगल पर जांच की जा रही है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;