आंध्र प्रदेश: निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने वाले 43 लोगों का Corona पॉज़िटिव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam661791

आंध्र प्रदेश: निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने वाले 43 लोगों का Corona पॉज़िटिव

दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के बाद से कोरोना मामलों में खासी तेज़ी दर्ज की गई है और आज आंध्र प्रदेश 43 नए मामले सामने आए हैं. 

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: मुल्क में कोरोना के मामले लगातार बढते ही जा रहे हैं, दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के बाद से कोरोना मामलों में खासी तेज़ी दर्ज की गई है और आज आंध्र प्रदेश 43 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी लोग दिल्ली निज़ामुद्दीन मरकज़ में हुए थे. इसकी इत्तेला वज़ीरे आला दफ्तर ने दी है. 

दफ्तर ने बताया कि रियासत में आज कुल 43 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये सभी लोग निज़ामुद्दीन मरकज़ में शिरकत के बाद लौटे थे. इससे पहले मंगल को मरकज़ से लौटे 16 लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई थी. बता दें कि दिल्ली मरकज़ आंध्र प्रदेश से 369 लोग शामिल हुए थे. जिसमें से 16 कल यानी 31 मार्च को और 43 आज कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. 

दूसरी जानिब तबलीगी जमात की मजलिस में शामिल 10 रोहिंगया जम्मू के नरवाल बाला इलाके से मिले हैं. बताया जा रहा है कि 18 मार्च से ये जम्मू में अपनी शनाख्त छुपाकर घूम रहे थे. उनमें से 5 में कोरोना वायरस की अलामात मिली हैं. इंतेज़ामिया ने सभी को अस्पताल में दाखिल करा दिया है. 

बता दें कि दिल्ली मरकज़ पूरे मुल्क की नींद उड़ा दी है और क्योंकि इस तकरीब में हिस्सा लेने वाले लोग मुल्क के मुख्तलिफ रियासतों में चले गए हैं और इन लोगों के ज़रिए कोरोना का ग्राफ और बढ़ सकता है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;