नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हें हैं. आज फिर एक दिन में 45,083 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की तादाद 3,26,95,030 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 460 मरीजों के जान गंवाने से कुल मरने वालों की तादाद 4,37,830 हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं देशभर में अभी 3,68,558 एक्टिव मरीज हैं जो कि अब तक दर्ज किए कुल मामलों का 1.13 फीसदी है. रिकवरी रेट में भी मामूल गिरावट दर्ज की गई है और यह अभी 97.53 फीसदी है. वहीं अगर कुल ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 मरीज ठीक स्वस्थ हो चुके हैं.



मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिर मरीजों की तादाद में 8,783 मामलों का इजाफा हुआ है. देश में शनिवार सुबह तक कोरोना रोधी टीकों की कुल 62.29 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.


सबसे ज्यादा मरीज केरल राज्य में मिल रहे हैं. केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39,77,572 हो गए


ZEE SALAAM LIVE TV