अस्पताल से 5 दिन का बच्चा चोरी, रिश्तेदार बताकर कुछ इस तरह उठा ले गई महिला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam994079

अस्पताल से 5 दिन का बच्चा चोरी, रिश्तेदार बताकर कुछ इस तरह उठा ले गई महिला

अस्पताल अधीक्षक एम जयकुमार और सर्किल निरीक्षक आर अंकाबाबू ने कहा कि चोरी हुआ बच्चा पेदामड्डला गांव के रहने वाले सिंदुजा और येसोबा का है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

मछलीपट्टनम: आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के कृष्णा जिला सरकारी अस्पताल से शनिवार शाम को पांच दिन का बच्चा चोरी हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

अस्पताल अधीक्षक एम जयकुमार और सर्किल निरीक्षक आर अंकाबाबू ने कहा कि चोरी हुआ बच्चा पेदामड्डला गांव के रहने वाले सिंदुजा और येसोबा का है. जयकुमार ने बताया कि बच्चे का जन्म 21 सितंबर को हुआ था.

पुलिस ने संदेह जताया है कि सिंदुजा के प्रसव के बाद उसके पास पहुंची करीब 40 वर्षीय महिला ने बच्चा चोरी किया है. पुलिस ने कहा कि उस महिला ने खुद को सिंदुजा का रिश्तेदार बताया था. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में महिला बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;