हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान (Disha Salian) की भी 8 जून को मुश्तबा हालत में मौत हो गई थी.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अदाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आज मुंबई के बांद्रा में मौजूद अपने घर में खुदकुशी कर ली है. सुशांत सिंह की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. महज़ 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत को आखिर क्यों सुसाइड करना पड़ा, यह बात अभी तक सामने नहीं आई है.
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान (Disha Salian) की भी 8 जून को मुश्तबा हालत में मौत हो गई थी. दिशा सालियान की मौत 14वें माले से गिरकर हुई थी, जिसे सुसाइड माना जा रहा है. हालांकि अब तक दिशा की भी मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अभी तक इस बारे में खुदकुशी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. पुलिस इस वारदात की छानबीन कर रही है.
Zee Salaam Live TV