Haryana Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस और एक कार की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे जब महेंद्रगढ़ रोड पर यह हादसा हुआ. बस की टक्कर एक बलेनो कार से हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वे हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: इज़राइल ने वेस्ट बैंक में पकड़े 22 फ़िलिस्तीनी; हिरासत में रिहा किए गए कैदी भी शामिल


पुलिस के मुताबिक बस और कार की टक्कर रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास हुई. हादस में जिन लोगों की जान कई है उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है. हादसा किस वजह से हुआ यह भी नहीं पता चल पाया है. मौके पर पुलिस पहुंची है. उसने शुरूआती जांच शुरू कर दी है.


हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने बचाव काम शुरू किया. इसके बाद पुलिस को खबर की गई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां उन्हें मुर्दा करार दे दिया गया.


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.