Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1192976

आवारा कुत्तों से बचने को भाग रहा 6 साल का बच्चा, बोरवेल में गिरा; बचाव मुहिम जारी

Child Fall into Borewell: पंजाब के होशियारपुर में इतवार को यह घटना हुई. इसके बाद प्रशासन बच्चे को बचाने के लिए राहत और बचाव मुहिम चला रहा है. 

बोरेवेल की माप लेते NDRF के सदस्य
बोरेवेल की माप लेते NDRF के सदस्य

होशियारपुरः पंजाब के होशियारपुर के गढ़दीवाला के नजदीक बहरामपुर इलाके में इतवार को छह साल का लड़का 100 फुट गहरे बोरवेल में गिर (6 years child falls into borewell) गया. अफसरों ने बताया कि उसको बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. यह लड़का प्रवासी मजदूरों के परिवार का है. उल्लेखनीय है कि अभी कुछ माह पहले ही मध्यप्रदेश में  बोरवेल में एक बच्चा गिर गया था, जिसे लाख कोशिशों के बाद बचाया नहीं जा सका. मध्य प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है. 

कुत्तों से बचने में बोरवेल में गिर गया बच्चा 
अफसरों के मुताबिक, पंजाब में यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा खेत में खेल रहा था और इसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते ने उसे काटने के लिए दौड़ा दिया. बच्चा कुत्तों से बचने के लिए भागते हुए बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया. बोरवेल शाफ्ट जूट के बोरे से ढका हुआ था और लड़के का वजन नहीं झेल पाया और बच्चा जूट का बोरा सहित गड्ढे में गिर गया.

राहत और बचाव कार्य जारी 
अफसरों ने बताया कि उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को भी बुलाया गया है. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और वह जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं. मान ने ट्वीट किया, ‘‘होशियारपुर में छह साल का लड़का ऋतिक एक बोरवेल में गिर गया है. जिला प्रशासन और मकामी विधायक वहां हैं और बचाव अभियान चल रहा है. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.’’ 

Zee Salaam

TAGS

Trending news