मुल्क में पिछले 24 घंटने में कोरोना के 62 हज़ार से ज़्यादा नए मामले, 300 से अधिक लोगों की मौत, इन शहरों में लॉकडाउन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874264

मुल्क में पिछले 24 घंटने में कोरोना के 62 हज़ार से ज़्यादा नए मामले, 300 से अधिक लोगों की मौत, इन शहरों में लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर तेज़ी से बढ़ते नज़र आ रहे है. देश में लगातार दूसरे दिन यानी आज रविवार को 62 हज़ार से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

मुल्क में पिछले 24 घंटने में कोरोना के 62 हज़ार से ज़्यादा नए मामले, 300 से अधिक लोगों की मौत, इन शहरों में लॉकडाउन

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मुल्क भर में पिछल 24 घंटे में कोरोना के 62741 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना के 312 मरिज़ों की मौत भी हुई है. जबकि, 28,739 कोरोना मरिज़ ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
कोरोना के इन बढ़ते मामलों के पेश-ए-नज़र कई राज्यों की तरफ से होली के मौके पर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. महाराष्ट्र में आज से नाइट कर्फ्यू का निफ़ाज़ हो जाएगा.  वहीं दिल्ली में शादी समारोह में गेस्ट की तादाद तय की गई है. फिलहाल दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाने से इंकार किया है.

ये भी पढ़ें: Ethiopia में परिवार की महिलाओं के साथ रेप करने पर मजबूर मर्द, इस देश के सैनिकों पर लगा आरोप

 

औरंगाबाद में लॉकडाउन
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के पेश-ए-नजर 30 मार्ज से 8 अप्रेल तक सख्त लॉकडाउन का एलान किया गया है. महाराष्ट्र  में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार के कोरोना के जितने मामले मुल्क भर में पाए गए, उनमें 60 फीसदी केस सिर्फ महाराष्ट्र  में दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें: Holi Celebration 2021: सूफी मठों और शाही दरबारों में होली मनाने का इतिहास, कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

 

मध्य प्रेदश के कई शहरों में लॉकडाउन
मध्य प्रदेश के कई शहर जैसे भोपाल, जबलपुर, रतलाम, खरगोन, बैतूल, विदिश, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहुपुर और सौंसर में हर रविवार को लॉाकडाउन रहेगा.

Zee Salam Live TV:

Trending news

;