पाकिस्तान: पेशावर के मदरसे में धमाका, 7 लोगों की मौत 70 ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam773779

पाकिस्तान: पेशावर के मदरसे में धमाका, 7 लोगों की मौत 70 ज़ख्मी

पुलिस के मुताबिक मदरसे में एक शख्स बैग के साथ दाखिल हुआ. बाद में बैग में रखे बम में धमाका हो गया. रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है.

पाकिस्तान: पेशावर के मदरसे में धमाका, 7 लोगों की मौत 70 ज़ख्मी

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर में डिर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक मदरसे के पास ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हैं. बम धमाके में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे हैं. हताहतों की तादाद मे इज़ाफा बढ़ सकता है. 

पुलिस के मुताबिक मदरसे में एक शख्स बैग के साथ दाखिल हुआ. बाद में बैग में रखे बम में धमाका हो गया. रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. एसएसपी (ऑपरेशन) मंसून अमन ने धमाके की तस्दीक करते हुए बताया कि धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. 

घायलों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. हॉस्पिटल के तरजुमान मोहम्मद असीम ने बताया कि अब तक 7 लाशें अस्पताल लाई गई हैं. 70 ज़ख्मियों को अस्पताल में दाखिल किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी ऐलान कर दी गई है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;