इतवार शाम आए आंधी-तूफान से के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन किसानों पर आफत भी गिरा दी. बेमौसमी बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मई के महीने में भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दारुल-हुकूमत लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हापुड़, अमरोहा, फतेहपुर, कासगंज समेत कई शहरों में कुदरत ने अपना कहर बरपाया. इतवार शाम आए आंधी-तूफान में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं फसल बर्बाद होने से किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
सूबे में बेमौसम बारिश से कासगंज में चार, बलिया में दो और फतेहपुर में एक की मौत हुई है. वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने शोक ज़ाहिर करते हुए मरने वालों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये राहत के तौर पर देने की हिदायात दी हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जानवरों और घरों के के नुकसान का अंदाज़ा लगा कर उसके लिए भी मुआवजा दिया जाएगा.
इतवार शाम आए आंधी-तूफान से के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन किसानों पर आफत भी गिरा दी. बेमौसमी बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों को डर सता रहा है कि आलू, मक्का, व आम की फसल इस बारिश से खराब हो सकती है.
इसके अलावा आम कारोबारी भी परेशान हैं. कारोबारियों का मानना है कि जिस तरह से आंधी और तूफान से आम पेड़ से नीचे गिर रहे हैं उसके बाद कोई खरीदने वाला भी नहीं मिलेगा और कारोबार लगभग चौपट हो जाएगा.
Zee Salaam Live TV