दुबई में 7 साला हिंदुस्तानी बच्चे ने ऐसे जीती लॉटरी, रातों रात चमकी किस्मत
Advertisement

दुबई में 7 साला हिंदुस्तानी बच्चे ने ऐसे जीती लॉटरी, रातों रात चमकी किस्मत

दुबई के अजमन में एक सात साला हिंदुस्तानी बच्चे ने 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीती ​है. 21 फरवरी को खरीदा था टिकट

दुबई में 7 साला हिंदुस्तानी बच्चे ने ऐसे जीती लॉटरी, रातों रात चमकी किस्मत

दुबई : दुबई में फर्नीचर का कारोबार करने वाले कपिलराज कनक के पिता ने सोचा भी नहीं था कि उनका ख़्वाब पूरा हो जाएगा.खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के पिता कनकराज तमिलनाडु से हैं और वह अजमन में 27 सालों से रह रहे हैं.

कनकराज ने बताया कि हमेंशा की तरह उन्होंने अपने सात साला बेटे के नाम लॉटरी खरीदी. जिसके बाद लॉटरी निकलने के बाद उन्हें इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके बेटे ने 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीती है . कपिलराज कनकराज ने 4234 टिकटों में 327 सीरीज के टिकट जीते, जिसे उनके पिता ने 21 फरवरी को खरीदा था.

कनकराज ने कहा, मैं आज कैसा महसूस कर रहा हूं, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरा पूरा कुनबा और मैं इस बड़ी दुआओं के लिए लोगों का शुक्रगुज़ार हूं.उन्होंने कहा कि यह पैसा मेरे बेटे के मुस्तक़बिल और हमारे फर्नीचर के  कारोबार में लगेगा. दुबई ड्यूटी फ्री बहुत-बहुत शुक्रिया. 

Watch Live ZeeSalaam TV

Trending news