इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी मुतास्सिर मिले थे. जिले में वायरस से अभी तक 76 लोगों की जान जा चुकी है.
Trending Photos
महाराष्ट्र: हिंदुस्तान में कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैलता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के अकोला की ज़िला जेल में 50 कैदियों और दीगर लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई है. जेल अफसर ने बताया है कि जिला जेल में अभी करीब 300 कैदी हैं और हाल ही में किसी नए कैदी को यहां नहीं लाया गया.
इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी मुतास्सिर मिले थे. जिले में वायरस से अभी तक 76 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अगर ज़िले में कुल मरीज़ों की बात करें तो कुल मरीज़ों की तादाद बढ़कर 1,498 हो गई है.
बता दें कि मुल्क भर में आज कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वज़ारते सेहत के ज़रिए सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 19,906 नए मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 5,28,859 पहुंच गई है. जिनमें से 3,09,713 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 2,03,051 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 16,095 पहुंच गई है.
Zee Salaam Live TV