कानपुर में तबलीगी जमात से जुड़े 8 ग़ैरमुल्की जमाती गिरफ्तार, सेहतमंद होने के बाद भेजे गए जेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam674343

कानपुर में तबलीगी जमात से जुड़े 8 ग़ैरमुल्की जमाती गिरफ्तार, सेहतमंद होने के बाद भेजे गए जेल

पूरे मुल्क में जब तब्लीगी जमातियों के छिपे होने की ख़बर मिली थी उसी वक्त से कानपुर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. एक अप्रैल को बाबूपुरवा में मौजूदा सुफ्फा मस्जिद से आठ ग़ैर मुल्की तब्लीगी जमाती पकड़े गए थे. इसमें चार अफगानी, तीन ईरानी और एक यूके का जमाती शामिल था.

कानपुर में तबलीगी जमात से जुड़े 8 ग़ैरमुल्की जमाती गिरफ्तार, सेहतमंद होने के बाद भेजे गए जेल

कानपुर: यूपी के कानपुर में 8 गैरमुल्की तब्लीगी जमातियों को बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी निजामुद्दीन मरकज के प्रोग्राम में शामिल हुए थे. कोरोना मुतास्सिर जमातियों के सेहतमंद होने और क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद पुलिस ने जमातियों पर कार्रवाई की. आरोपी जमातियों पर संजीदा धाराओं में केस दर्ज है.

पूरे मुल्क में जब तब्लीगी जमातियों के छिपे होने की ख़बर मिली थी उसी वक्त से कानपुर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. एक अप्रैल को बाबूपुरवा में मौजूदा सुफ्फा मस्जिद से आठ ग़ैर मुल्की तब्लीगी जमाती पकड़े गए थे. इसमें चार अफगानी, तीन ईरानी और एक यूके का जमाती शामिल था.

पुलिस ने इन गैरमुल्की जमातियों को पकड़ने के बाद सभी को मेडिकल टीम की मदद से क्वारंटीन कराया था. इन सभी के खिलाफ Foreign act, Epidemic act, लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था.जांच में 6 जमाती कोरोना मुतास्सिर पाए गए थे.

इलाज के बाद सभी जमाती सेहतमंद हो चुके हैं. मंगल को इन सभी जमाती का क्वारंटीन का वक्त पूरा हो चुका है. डीआईजी अनंत देव ने बताया कि डॉक्टरों की हिदायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सभी को चौबेपुर में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया है. जहां सिक्योरिटी के पूरे इंतेजामात हैं और मेडिकल टीम भी मौजूद है जो इनके सेहत पर भी नजर रखेगी. किसी तरह की दिक्कत होने पर मेडिकल सहूलियात मुहैया कराई जाएगी.

Trending news

;