इस गैस लीक से 3-4 किमी. तक का इलाका मुतास्सिर हुआ है. एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है. प्लांट से जो गैस लीक हुई है, उसका नाम स्टाइरिन बताया जा रहा है.
Trending Photos
विशाखापट्टनम: आज सुबह करीब 2:30 बजे एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों की हालत संगीन बनी हुई है. वहीं 1000 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
इस गैस लीक से 3-4 किमी. तक का इलाका मुतास्सिर हुआ है. एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है. प्लांट से जो गैस लीक हुई है, उसका नाम स्टाइरिन बताया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि प्लांट से गैस की लीकेज एक बार फिर शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक हालात पर काबू पाने में कुछ घंटों का वक्त लग सकता है.
बता दें कि विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में रात करीब ढाई बजे एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. जिसकी वजह से वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी इस पूरी हालत पर नज़र बनाए हुए हैं. उन्होंने हालात का जायज़ा लेने के लिए डिज़ास्टर मैनेजमेंट की मीटिंग भी बुलाई है.
Spoke to officials of MHA and NDMA regarding the situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely.
I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2020
इसके अलावा वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैंने विशाखापट्टनम के हालात के बारे में MHA (वज़ारते दाखिला) और NDMA (नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) के अफसरों से बात की है जिस पर सख्त नज़र रखी जा रही है. मैं विशाखापट्टनम में सभी की हिफाज़त के लिए दुआ करता हूं."
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विशाखापत्तनम के लिए रवाना हुए। विशाखापत्तनम में वह किंग जॉर्ज अस्पताल का दौरा करेंगे जहां गैस लीकेज से प्रभावित हुए लोग भर्ती हैं। #VizagGasLeak pic.twitter.com/C4gcMwK8N0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
साथ ही आंध्र प्रदेश के वज़ीरे आला वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापत्तनम के लिए रवाना हो गए हैं. वह किंग जॉर्ज अस्पताल का दौरा करेंगे जहां गैस लीकेज से मुतास्सिर हुए लोग दाखिल हैं.
Zee Salaam Live TV